Dilip Kumar
Chandil : झामुमो केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार पार्टी नेताओं ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान को लेकर कमर कस ली है. चांडिल, नीमडीह, ईचागढ़ व कुकडु प्रखंड में सदस्यता अभियान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. शनिवार को चांडिल प्रखंड के जयदा स्थित होटल में व नीमडीह प्रखंड के डाक बांगला में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई. झामुमो जिला संयोजक मंडली ने सदस्यता अभियान को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. ईचागढ की विधायक सविता महतो ने कार्यकर्ताओ को सदस्यता अभियान में केंद्रीय समिति के निर्देशों का पालन करने की बात कही. कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यों को गांव-गांव तक पंहुचाकर व सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को जोडने की जरूरत है. इससे सभी को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.
उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर 5 फरवरी को ईचागढ व कुकडु प्रखंड में बैठक आयोजित की गई है. इस अवसर पर गुरुचरण किस्कू, चारूचांद किस्कू, ओम प्रकाश लायेक, सुधीर किस्कू, कृष्णा किशोर महतो, पशुपति महतो, हरिदास महतो, धर्मु गोप, हरेकृष्ण सिंह सरदार, संतोष किस्कू, दिलिप किस्कू, सुदामा हेंब्रम, बैधनाथ टुडू, दिनबंधु महतो समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-ajsu-leader-releases-helpline-number-for-free-ambulance-and-water-tanker/">Chandil
: मुफ्त एंबुलेंस व पानी टैंकर के लिए आजसू नेता ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर